जमशेदपुर.
शहर में पहली बार एक ऐसा अनूठा आयोजन होने जा रहा है जो भोजन करने के अनुभव को न केवल आनंद, बल्कि रोमांच और फैंटेसी से भर देगा. यंग इंडियंस (वायआई) की जमशेदपुर शाखा की ओर से 3 अक्टूबर को बिस्टुपुर स्थित होटल रामाडा के इम्पीरियल डाइनिंग स्पेस में पहली बार ‘डाइन इन दि डार्क’ का आयोजन होगा जिसमें लोगों को न केवल उनकी पसंदीदा डिश के जायके मिलेंगे बल्कि अंधेरी दुनिया के अनछुए पहलुओं को जानने का भी मौका मिलेगा. पूरा आयोजन दृष्टिबाधितों के लिए, उनके द्वारा होगा. आपका एक घंटा उनकी अंधेरी दुनिया को खुशियों से रोशन कर देगा. प्रतिभागी दृष्टिबाधितों से बातचीत कर उनके अनुभव जान सकेंगे. यह आयोजन गैर वायआई सदस्यों के लिए भी खुला है. इसलिए कोई भी इसके लिए बुुकिंग करा सकता है. चूूंंकि सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए जल्दी से जल्दी बुकिंग करानी होगी. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9798988881 पर संपर्क किया जा सकता है. दृष्टिबाधितों के लिए बजेगा खास संगीत डाइन इन दी डार्क के क्रम में खास संगीत भी बजेगा जो दृष्टिबाधितों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. चर्चित संगीतकार राज जैन यह संगीत बजाएंगे और उनका बैंड साथ में होगा.