- आदिवासी एसोसिएशन, सीतारामडेरा की ओर से सीतारामडेरा में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
आदिवासी एसोसिएशन, सीतारामडेरा के बैनर तले विभिन्न समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि मनाया गया. इस मौके में मुख्य रूप से आदिवासी संगठन के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आदिवासी उरांव समाज समिति के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव, केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी ने भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सदियों से जल जंगल जमीन बचाने एवं साहूकारों के खिलाफ उलगुलान किया महज 25 वर्ष की आयु में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ देश छोड़ो के नारे के साथ अपने आदिवासी योद्धाओं के साथ मिलकर तीर धनुष लेकर बड़े पैमाने पर उलगुलान आंदोलन का नेतृत्व किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आदिवासी संगठन के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा राकेश उरांव शंभू मुखी डूंगरी, पप्पू बांद्रा, दीपक बिरौली, प्रेमानंद समद, रायमल बांद्रा, दीपक रंजीत, कृष्ण लोहार, सुर बिरौली, उपेंद्र बांद्रा, रवि सवैया, नीलू सवैया, शबनम बारी, कोमल यादव, गीता चैंपिय, शंकर राव, राकेश कुमार एवं आदिवासी संगठन के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.