जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के इग्नू बीएड प्रोग्राम की कार्यशाला के ग्यारहवें दिन के प्रथम सत्र का प्रारंभ प्रशिक्षुओं ने वाद्य यंत्र संग प्रार्थना सभा के साथ हुआ. आज के कार्यशाला का मुख्य केंद्र एनईपी 2020 रहा. जिसका प्रस्तुतिकरण डॉ अश्विनी कुमार (अधिष्ठाता, टेक्निकल डिपार्टमेंट ऑफ बी टेक पॉलिटेक्निक, अरका जैन यूनिवर्सिटी) ने पावर पॉइंट के माध्यम से किया.
उन्होंने यह संदेश दिया कि नई शिक्षा नीति यानी एनइपी–2020 विकासशील भारत को विकसित करने की राह में अहम कदम है. नीति के कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय पर चर्चा किया और एनईपी-2020 की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया. कार्यशाला के तीसरे व चौथे सत्र का संचालन मिस गीता महतो ने किया. उन्होंने शिक्षक के वृत्ति क्षमता के विकास पर सभी प्रशिक्षुओं का प्रस्तुतीकरण लिया और शैक्षिक गुणवत्ता किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है, इस पर चर्चा करते हुए व्याख्यान दिया. एनईपी- 2020 को सफल बनाने के कार्य में इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा, नेहा सुरुचि मिंज और वीरूपक्ष महतो ने अपना योगदान दिया.