जमशेदपुर.
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार पांडेय की नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आवश्यकता आधारित शिक्षकों के समायोजन करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में झारखंड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 600 आवश्यकता आधारित शिक्षकों को समायोजन करते हुए सेवा नियमित करने, यूजीसी द्वारा तय सहायक प्राध्यापक का मानदेय के साथ 65 वर्ष तक सेवा विस्तार करने, नियमित बहाली के द्वारा आए सहायक प्राध्यापक के आने के बाद भी शिक्षकों की सेवा समाप्त न करने संबंधी बातें की गई है.
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि सरकार की नजर आप पर है समायोजन पर सरकार बातचीत करेगी. आप लोगों के मानदेय में हमने वृद्धि किया है आपकी बेहतरी के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी.
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संरक्षक, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू, प्रदेश महासचिव डॉ संतोष कुमार, प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर विनोद एक्का, डॉ गोपीनाथ पांडेय, प्रो दीपक कुमार, प्रो इंद्रजीत शामिल थे.