- झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा के दीपक रंजीत ने दायर की थी हाई कोर्ट में याचिका
- वर्ष 2019 से लंबित है मामला
- प्रेसवार्ता कर दी गयी नियुक्ति में गड़बड़ी कर अयोग्य व्यक्ति को नौकरी देने की जानकारी
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक गतिविधियों से ज्यादा गड़बड़ियों व आरोप प्रत्योराेप के लिए सुरखियों में रहता है. अब इससे जुड़ा एक नया मामला नियुक्ति में गड़बड़ी कर अयोग्य व्यक्ति को नौकरी देने का आया है. वह भी सहायक रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त मुरारी कुमार मिश्रा को लेकर है. इसको लेकर आज जमशेदपुर के सर्किट हाउस में झारखंड जनतान्त्रिक महासभा की ओर ने संवाददाता सम्मेलन कर विस्तृत जानकारी दी गयी. हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले रंजीत कुमार महतो (दीपक रंजीत ) ने बताया कि साल 2010 को कोल्हन विश्वविद्यालय में जेपीएससी के माध्यम से एक नियुक्ति सहायक रजिस्टर (अस्सिटेंट रजिस्टार) के पद के लिए निकाली गयी थी. जिसका विज्ञापन संख्या 6/2010 है. जिसमें यह मैंडेटरी था कि 5 साल का सुपरवाइजरी एक्सपीरियंस होना चाहिए. लेकिन उस पोस्ट पर धनबाद के आरएस मोर कॉलेज के अनुकंपा के आधार पर कार्यरत थर्ड ग्रेड के कर्मचारी मुरारी कुमार मिश्रा को नियुक्त कर लिया गया. जिनका पांचवां और छठे वेतनमान कॉपी फिक्सेशन भी नहीं हुआ है और उनका चयन कर दिया गया.
आरटीआई से ली जानकारी, हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
दीपक रंजीत ने बताया कि नियुक्त के संबंध में आरटीआई से जानकारी हासिल की गयी, तो गड़बड़ी होने की बात सामने आयी. इसके बाद इन सारे तथ्यों के साथ 2021 को उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 25 अप्रैल 2023 को झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में जजमेंट देते हुए सचिव कैबिनेट सतर्कता विभाग रांची द्वारा प्रतिवादी संख्या 5 को 30 अप्रैल 2019 को दायर आवेदन के निपटारा करने का निर्देश दिया. सतर्कता विभाग रांची को एक ज्ञापन इसी संबंध में दिया गया जिसपर कोई करवाई नहीं होने पर वे लोग हाईकोर्ट में मामला लेकर गये. हाई कोर्ट मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देती है, बावजूद कार्रवाई अब तक नहीं हुई. दीपक रंजीत ने बताया कि प्रेस कांफ्रेस करने का मुख्य उद्देश्य यह है कोर्ट के फैसले का हमलोग स्वागत करते हैं. बकौल रंजीत हम लोगों ने एक सप्ताह पहले सतर्कता विभाग में अपना पक्ष में रखे है. तीस दिनों में इसका निपटारा करना है. लेकिन हम लोगों को कोल्हान विश्वविद्यालय पर विश्वास नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में अजित तिर्की, सुनील हेब्रम, गणेश नाग और दीपक रंजीत उपस्थित थे.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.