- पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा शुभेंदु मुखर्जी ने 34वां और सरोज कुमार प्रामाणिक ने 5वां एसडीपी रक्तदान को मां भगवती के नाम किया समर्पित
जमशेदपुर.
नवरात्रि की भक्ति और धूम चारों ओर है. वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) ने अहले सुबह से ही, दुर्गा प्रसाद दास, लक्ष्मी दीदी एवं अमेरिका निवासी र्काल जी के सहयोग से नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम, अंत्योदया भवन, एवं पार्वती घाट के पीछे स्थित स्लम एरिया में लगभग 200 जरुरतमंदों को भोजन कराया.
पीएसएफ सह जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर नवरात्रि के छठे दिन श्रीश्री मां कात्यायनी दुर्गा शक्ति स्वरूपा की आराधना करते हुए, पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा शुभेंदु मुखर्जी ने बांग्ला नववर्ष पर भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद के लिए 34वां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान कर अपना 66वां रक्तदान पूरा किए. वहीं, सरोज कुमार प्रामाणिक ने पांचवा एसडीपी रक्तदान के जरिए अपना 10वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान को पूरा किया.
इसी एसडीपी रक्तदान के जरिए पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के अभियान में 830वां एसडीपी रक्तदान को भी पूर्ण कर लिया. रक्तदान करने के पश्चात रक्तवीर योद्धा शुभेंदु मुखर्जी एवं सरोज कुमार प्रामाणिक को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉ रिता सिंह, तकनीशियन अभिषेक धर, श्रीदीप साहा, तापस, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं कुमारेस हाजरा उपस्थित रहे.