- आपकी आवाज़ आपका वोट ‘ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य
जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल टेल्को में स्वीप (SVEEP) के सहयोग व संयुक्त भागीदारी से साइक्लोथॉन – मतदाता जागरूकता अभियान को आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य था- ‘आपकी आवाज़ आपका वोट ‘ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना.
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अतिथि रहें प्राचार्य चरनजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा और SVEEP कोषांग राजू झा, डीपीएम, ज़िला परिषद, पूर्वी सिंहभूम, इफ़्तिकार आलम, डीएम, JSLPS पूर्वी सिंहभूम एवं अमित टेटे DMLH, JSLPS, पूर्वी सिंहभूम, इनके द्वारा बड़े ही जोश के साथ इस साइक्लोथोन मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
लोयोला स्कूल टेल्को के कक्षा -5 वीं से 9वीं तक के छात्रों और शिक्षकों के साथ -साथ गुलमोहर, वैली व्यू व चिन्मया स्कूलों के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया प्राचार्य चरनजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा ने इस साइक्लोथॉन के प्रतिभागी स्कूलों को हार्दिक आभार व्यक्त किया. सभी प्रमुख विभागों के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस साइकलोथॉन में शहर के विभिन्न रास्तों को साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित रूप से संरक्षित किया गया था एवं सुगम मार्ग के लिए मेडिकल स्पोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.
शांतिपूर्वक प्रतिभागियों ने सुबह समय से लोयोला स्कूल टेल्को से यात्रा की शुरुआत की और दूरी या रूट का विवरण तय की, जोकि वापसी लोयोला स्कूल टेल्को के प्रांगण में समाप्त हुआ. सभी साइकिल वाहकों ने आम जनता को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया. रैली के दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन और बैनर ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. यह आयोजन न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के हमारे कर्तव्य का भी प्रतीक है। स्लोगन उच्चारण “ मम्मी पापा को बताइए 13 तारीख को वोट करें.” उपस्थित 18वर्ष से अधिक के व्यक्ति व शिक्षकगण ने मतदाता प्रतिज्ञा लीं.
प्राचार्य चरनजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा द्वारा स्वीप (SWEEP) ,पुलिस प्रशासन, उपस्थित अतिथिगण शामिल स्कूलों के छात्रों को धन्यवाद दिया, जिनके सामूहिक प्रयास से इस साइकलोथॉन के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. उन्हें विश्वास है कि इस पहल के माध्यम से नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेंगे और सशक्त लोकतंत्र का स्थापना में योगदान देंगे.