जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में विद्यालय प्रबंधन समिति के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के सभी समिति सदस्यों को स्कूल के प्रबंधन समिति सदस्यों का कार्य और दायित्व, शिक्षा का अधिकार एवं नई शिक्षा नीति, अधिगम स्तर और अधिगम की हानि से संबंधित जागरूकता, अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए माता-पिता की भूमिका, विद्यालय विकास योजना, बाल सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म प्रबंधन (एमएचएम), विद्यालय अनुश्रवण, शैक्षणिक व्यवस्था में सहयोग, परिसर को स्वच्छ और बेहतर बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई. प्रशिक्षक सपन दत्त ने बताया कि विद्यालय के बेहतर विकास एवं प्रबंधन के लिए प्रबंध समिति का अहम योगदान होता है. यह शिक्षक, बच्चों और अभिभावकों के बीच सेतु का काम करती है. इससे न केवल शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ होती है बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षण और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध हो पाता है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने समिति से विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थित बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की कामना किया. सभी सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, शिक्षक राकेश कुमार, भूपेन चंद्र पात्र, तपस रंजन महापात्र, मोहम्मद बरकत अली, शिक्षिका बिथिका प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
ऊपर दिए लिंक को क्लीक कर कैेंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश कर आवेदन कर सकते हैं.