डॉ.प्रशांत जयवर्धन, चतरा.
बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से विभागीय निर्देश पर चतरा जिले में चलाए जा रहे ‘सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन’ अभियान का आज समापन हो गया. चतरा के विकास भवन के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमणि कुमारी ने किया. इस अवसर पर बाल विवाह का विरोध कर बाल संरक्षण में भागीदारी निभाने वाली 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली गैर विवाहित लड़कियों व उनके माता पिता के साथ जेएसएलपीएस की जेंडर सीआरपी को डीडीसी, डीएसडब्ल्यूओ, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष धनंजय तिवारी, डीईओ दिनेश मिश्रा, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, यूनिसेफ के प्रतिनिधि अंकित कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य मुकेश पाण्डेय, श्वेता कुमारी व पिंकी कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि आपके सहयोग के लिए जिला प्रशासन हमेशा तैयार है. डीएसडबल्यूओ ने अभियान से संबंधित जानकारी देते हुवे बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष धनंजय तिवारी द्वारा बाल विवाह होने की सूचना व इस पर होने वाली करवाई व बाल कल्याण समिति की भूमिका के संबंध में जानकारी दी.