- कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल के मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से मिला
- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह पर लगाये गये आरोपों के संदर्भ में सबूत के साथ सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर.
कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल के मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से राज्यभवन में मिलकर जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज प्राचार्य डॉ अमर सिंह द्वारा किये गये वित्तीय अनियमितताएं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सबूतों के साथ ज्ञापन सौपा. प्रतिनिधि मंडल ने इस ज्ञापन के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ गंगाधर पांडा के खिलाफ भी आराेप लगाया है. सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि ये डॉ पांडा जब से आये हैं तब से कोल्हान के कई कॉलेज में लूट की पूरी छूट दे दी गयी है जिससे विश्वविधालय अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है.
मोर्चा के सोनू ठाकुर ने कहा जांच कमेटी महज खानापूर्ति
आज राज्यभवन में मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से मिल कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के सोनू ठाकुर और दीपक पांडेय ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन हो रहा है जिसे देखते हुए आनन-फानन में विश्वविद्यालय द्वारा जांच टीम भी बनायी गयी लेकिन वो भी महज खानापूर्ति के लिए हुई और उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने इन सभी मामलों पर उच्यस्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. सोनू ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल के मुख्य सचिव ने कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. राजभवन में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोनू ठाकुर, दीपक पांडेय, बीरेंद्र कुमार,अ जय होनहागा, अभिषेक झा मौजूद रहे.
सच्चाई तो जांच रिपोर्ट में, लेकिन अब तक नहीं खुला बंद लिफाफा
छात्रों के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा, लेकिन सबसे बड़ी बात है जांच कमेटी द्वारा एक माह पूर्व ही रिपोर्ट सौंपा जा चुका है. न तो रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा रहा है और न ही कोई कार्रवाई की पहल हो रही है.