- यूजीसी नेट में भी निधि का रहा है बेहतर प्रदर्शन
जमशेदपुर.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा गेट परीक्षा 2024 का परिणाम शनिवार को जारी किया गया जिसमें जमशेदपुर की निधि कुमारी पिता शशिकांत मिश्रा ने मानविकी और सामाजिक विज्ञान की अंग्रेजी शाखा से पूरे भारत में 697 रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है. निधि कुमारी ने कुछ दिनों पहले ही यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्कृष्ट अंको से पास किया है और पूर्व में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की होनहार विद्यार्थी भी रही है.
निधि कुमारी का कहना है की गुरुजनों, माता-पिता के आशीर्वाद एवं सहयोग से ही यह संभव हो पाया है भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान कर पीएचडी की प्राप्ति कर स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगी.