जमशेदपुर
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश, सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है. सीआईएससीई वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में देशभर से लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 10वीं अैर 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में 99.21 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं जबकि 98.71 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. इसी तरह 12वीं में 98.01 प्रतिशत लड़कियां पास हई जबकि लड़कों के पास का प्रतिशत 95.96 ही रहा. वहीं दोनों बोर्ड का ओवरऑल परिणा देखे तो 12वीं के मुकाबले 10वीं के बच्चों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा है. आईसीएसई का परिणाम जहां 98.94 प्रतिशत रहा वहीं, आईएससी का परिणाम 96.93 प्रतिशत रहा.
जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट या स्कूलों के माध्यम से 21 मार्च तक री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आईसीएसई के छात्रों को प्रति पेपर 1,000 रुपये और आईएससी के छात्रों को प्रति विषय 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. पास प्रतिशत, टॉपर्स और अधिक अपडेट के लिए ब्लॉग का अनुसरण करें.