जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर सभागार एवं कक्षाओं को क्रिसमस ट्री ,कार्ड एवं सेंटाक्लाज के चित्रों से सुसज्जित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर छात्रों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया. विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के लिए चित्रकला, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम कक्षा के लिए क्रिसमस ट्री षष्ट, सप्तम एवं अष्टम कक्षा के लिए जूते सजाना नवम एवं एकादश कक्षा के लिए अग्नि रहित पकवान बनाना.
छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिए एवं अपनी प्रतिभा को दिखाया. इसके बाद विद्यालय के सभागार में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
क्रिसमस के गीतो में सभी छात्र-छात्राओं ने ठुमके लगाए. नृत्य और संगीत ने क्रिसमस के उत्साह को दुगना कर दिया वहीं छात्रों ने अंग्रेजी और हिंदी में प्रभु यीशु मसीह के जीवन वृतांत का वर्णन किया. प्रेम भाईचारा और सहिष्णुता का पर्व सब के लिए खुशियों और समृद्धि लाएं.
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का यह पर्व सबके जीवन में नई प्रकाश लेकर आता है. आपसी प्रेम भाईचारा का संदेश देता है प्रभु के द्वारा दी गई शिक्षा को अपना कर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी धर्मों का मूल भाव है दीन दुखियों की सेवा करना, सभी जीवो पर दया करना, स्नेह, ममता, करूणा, प्रेम, भाईचारा अन्य हम जीवन में इन आदर्शो को अपनाकर जीवन को सार्थक बना सकते हैं.
बच्चों के बीच संताक्लोज आए और उपहार स्वरूप चोकलेट, केक, विस्फोट आदि का वितरण किए. अंत में शिक्षिका देवश्री भट्टाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से सब का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन की.