जमशेदपुर.
बारीडीह स्थित रॉक फोर्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों नें अपनी खेल प्रतिभा को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे मौजूद रहे.
खेल दिवस पर कक्षा 1 से कक्षा VI तक के छात्रों द्वारा ड्रिल प्रदर्शन कक्षा VII मे Xतक पिरामिड निर्माण, मार्च पास्ट आकर्षक रहा. प्राथमिक छात्रों ने चॉकलेट रेस, हॉपिंग रेस, पैकिंग द बैग रेस से सभी को रोमांचित कर दिया. मिडिल स्कूल के छात्रों द्वारा चम्मच मार्बल दौड़, वैलेंसिंग बुक रेस अन्य और हाई स्कूल के छात्रों ने 100 मीटर 200 मीटर और रिले दौड़ में हिस्सा लिया.
विभिन्न खेल प्रतियोगिता के 144 विजेताओं को पदक दिये गए. इस अवसर पर स्कूल की निदेशक अंकिता पार्थो मिश्रा, प्रिंसिपल मार्लीन सिन्हा और सभी शिक्षण कर्मचारी थे.