- हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
जमशेदपुर.
हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ टेल्को में अंतर विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( Inter- School Science Quiz Competition) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षा प्रसार केंद्र के असिस्टेंट सेक्रेट्री कपिल कुमार, विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी एवं उप प्राचार्य मंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से वैज्ञानिक सीवी रमन के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया.
विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है बच्चों को विज्ञान विषय में रुचि जगाना एवं प्रतियोगिता का भाव उत्पन्न करना. इसके बाद लगभग चार राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि प्रत्येक ग्रुप का नाम भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया है ताकि सभी विद्यार्थी उसे प्रभावित हो सके और विज्ञान के प्रति उनका रुचि जागृत हो सके.
9 विद्यालय के 17 टीमें हुई शामिल
अलग-अलग 9 विद्यालयों के 17 टीम इस प्रतियोगिता में शामिल हुई. जिसमें प्रथम स्थान पर हाई स्कूल गोपाबंधु विद्यापीठ, द्वितीय स्थान पर गोलमुरी उत्कल समाज और तृतीय स्थान पर तीनप्लेट क्रिश्चियन क्लब मिडिल स्कूल की टीम रही. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सामुदायिक उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल विजय यादव, गोपाबंधु विद्यापीठ के प्रिंसिपल संजीव कुमार तिवारी , उप-प्राचार्य श्रीमती मंजू कुमारी ने बच्चों को शील्ड एवं कप देकर कर प्रोत्साहित किया. इसके बाद सामुदायिक उच्च विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य मंजू कुमारी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत होगी. आज के विद्यार्थी कल के वैज्ञानिक हो सकते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन के कोषाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप प्राचार्य मंजू कुमारी, शिक्षक एलके पटनायक , सीआर मोहंती, एससी नायक, बीपी पति, एलके गिरी, नीलम प्रभात, सुनीता कुमारी, निकी श्वेता, पी कामेश्वरी, महिमा कुमारी, पूजा सिंह, निभा कुमारी समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे.