जमशेदपुर.
राजेंद्र विद्यालय, घुटिया में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गालूडीह के जिला पार्षद सुभाष सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर मौजूद रही.
मुख्य अतिथि ने बच्चों से पर्यावरण के संरक्षण, महत्व और उसकी स्थिरता के बारे में बताया. वहीं, प्रधानाचार्य खुशबू ठाकुर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे एक दिन पृथ्वी दिवस नहीं बल्कि हर दिन मनाना चाहिए.
पृथ्वी दिवस विषय पर चित्रकारी, पेंटिंग बनाने और कविता सुनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं स्टाफ और अभिभावक भी मौजूद रहे.