- विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की बच्चों ने की प्रस्तुति
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में दीपावली समारोह का रंगारंग आयोजन हुआ जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया एवं अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया.
बच्चों ने मां काली के अवतरण-कथा का नाट्य-रूपांतरण एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने दिवाली की बधाई गीत भी प्रस्तुत किया जिसको सभी ने खूब सराहा.
अनाथालय पहुंचे बच्चें
दीपावली के अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अनाथालय में खुशियां बांटने के लिए ले जाया गया, जहाँ बच्चों ने अनाथालय में रह रहे बच्चों के बीच जरूरत के समान, मिठाईयाँ एवं पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामान का वितरण किया और वहाँ के बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द एवं परोपकार की भावना का संचार होता है तथा आज की प्रस्तुति के लिए उन्होंने बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की. उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीपावली की शुभकामना दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.