- टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के प्रतिनिधियों ने बच्चों को बताया पर्यावरण संरक्षण व पेड़ पौधों का महत्व
- कंपनी का कदम सराहनीय : राकेश्वर पांडेय
जमशेदपुर.
भुइयांडीह ऑक्सीजन कॉलोनी स्थित बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में टाटा सस्टेनेबिलिटी वीक के तहह टाटा ब्लूस्कोप कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में 20 पौधे लगाए, जो हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक के तौर पर प्रस्तुत किया. साथ प्रतिनिधि मंडल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के दौरान, टाटा ब्लूस्कोप के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें पर्यावरण के महत्व और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया. छात्रों को पेड़ लगाने के विभिन्न लाभों के बारे में बताया गया और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और उनकी देखभाल करके पृथ्वी को बचाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और युवा पीढ़ी को हमारे ग्रह को संरक्षित करने की दिशा में कार्रवाई योग्य कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के टाटा ब्लूस्कोप के व्यापक मिशन का एक हिस्सा है.
स्कूल के चेयरमैन राकेश्वर पांडे ने टाटा ब्लूस्कोप कंपनी के सार्थक योगदान और छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान सचिव रवीन्द्रनाथ तिवारी, प्रशासनिक प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रिंसिपल पुष्पा सिंह, वाइस प्रिंसिपल पी. पुष्पलता और कर्मचारी इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित थे.