जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया के छात्र छात्राओं ने चंद्रयान 3 का मॉडल बनाया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने छात्र-छात्राओं को चंद्रयान -3 के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि चंद्रयान 3 वहां से कई तरह के डेटा कलेक्ट कर लाएगा. जिससे विभिन्न तरह की अनुसंधान किए जाएंगे.
यह मॉडल उप विकास आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बच्चों में विज्ञान की रुचि जगाने के लिए तैयार किया गया था. मॉडल बनाने वाले छात्र-छात्राओं में श्याम कृष्णा दास, श्रेया सिंह, मानसी पाल, लिपिका रानी सातुआ, पूजा दास, मधुमिता मुंडा, धनुश्री दत्ता, देवेश चैतन्य मुंडा, बुद्धदेव मुंडा, नंदिनी बाला, सोनिया सिंह, देवव्रत मैति, सरस्वती मुंडा, रश्मि प्रमाणिक व कक्षा दशम के तमाम छात्र-छात्राओं की सहायता से इस मॉडल को बनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.