Campus Boom.
कैंपस समर इवेंट 2025 के लिए बच्चों ने जिस तरह की अपनी कविताएं भेजी हैं, उसे देखकर यह साफ है कि मोबाइल और सोशल मीडिया के इस युग में भी बच्चों के अंदर लिखने की न केवल सोच है बल्कि पूरी क्षमता है. बस जरूरत है उन्हें वैसे माहौल में रखने की. कैंपस समर इवेंट कुछ हर तक इसी प्रयास में है. आप सभी पाठक वर्ग भी बच्चों की इन रचनाओं को पढ़ कर उनकी कल्पना और रचनाशीलता को समझ पा रहे होंगे. बच्चों ने न केवल शब्दों से कविताओं को गढ़ा है बल्कि कागज के पन्नों को बखूबी सजा कर अपनी कलात्मक सोच को भी दर्शाया है. इस कड़ी में पढ़िए विवेक विद्यालय, छोटो गोविंदपुर की कक्षा तीन और चार की चार अलग अलग कविताएं. जिसमें किसी ने पेड़ पौधे और पानी संरक्षण का संदेश है, तो कोई पढ़ने के महत्व को बता रही हैं. वहीं कोई खेत खलिहान और गेंहू की सुनहरी बालियों का बखान किया है, तो किसी ने जीवन में मां के अहमियत को शब्दों में बयां किया हैं. पढ़े ये चार कविताएं.
आयरा. कक्षा – 3A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
प्रिया कुमारी. कक्षा – 3A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
प्रेरणा कुमारी. कक्षा – 3, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
रिद्धिमी कुमारी. कक्षा – 4C, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
https://www.facebook.com/share/15EpunEYrY/