Campus Boom.
विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर के कक्षा छह की छात्रा भाग्यश्री ने दरिंदगी का राज्याभिषेक शीर्षक से कविता में जिस मुद्दे को छूने का प्रयास किया है, वह काफी संवेदनशील हैं और झकझोर देने वाले हैं. छात्रा ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को केंद्रित करते हुए देश में लड़कियों के प्रति बढ़ रही हैवानियत और मूकदर्शक बनी व्यवस्था पर प्रहार किया है. वहीं छात्रा मानसी मुंडा ने भारत के विभिन्न प्रांतों की खूबियों को शब्दों के माध्यम से एक माला में पिरोने का प्रयास किया है, तो छात्र आर्यन ने शिक्षक और विद्यार्थी के बीच के रिश्ते को लिखा है, छात्र नैतिक कुमार ने रात की फुसफुसाहट शीर्षक के माध्यम से अपनी मन की बात को लिखने का प्रयास किया है. पढ़े इन चारों विद्यार्थियों की कविता.
भाग्यश्री. कक्षा – 6C, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
आर्यन श्रीवास्तव. कक्षा – 6B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
नैतिक कुमार. कक्षा – 6A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.
मानसी मुंडा. कक्षा – 6B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.