Campus Boom.
कैंपस समर इवेंट के माध्यम से बच्चों के रचनात्मकगुणों को एक मंच देने का प्रयास है. हजारों ऐसे विद्यार्थी हैं, जो कविता, कहानी लिखते हैं, लेकिन उनकी लिखी हुई रचना उनकी डायरियों के पन्नों में ही गुम होकर रह जाती है और ऐसे में कोई मंच अवसर नहीं मिलने से लिखने का शौक भी धीरे धीरे खत्म हो जाता है. कैंपस इवेंट बच्चों की इसी रचना को बचाने और उनके शौक को जिंदा रखते हुए एक मंच देने का प्रयास है. पिछले तीन वर्षों से चलाए जा रहे इस प्रतियोगिता के प्रति स्कूल प्रबंधन, शिक्षाविद् और खासकर विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि इसकी सफलता का प्रमाण है. इस वर्ष भी सैकड़ों कविता, कहानी प्राप्त हुई है, जिसे अब प्रकाशित करना आरंभ कर दिया गया है. आज की इस कड़ी में एक साथ चार बाल कवियों की इस रचना को पढ़े. किस तरह से बच्चों ने अपने कोमल मन में इन शब्दों को बुना और पिरोया है.
मानव कुमार भक्त. कक्षा- 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
पीयूष कुमार. कक्षा- 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर अनामिका शर्मा. कक्षा- 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
अक्षरा रानी. कक्षा- 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपु