Campus Boom.
आजादी शीर्षक से रिद्धि कुमारी ने पंछियों को कैद से मुक्त करने की बात कर रही है, तो सृष्टि टीचर पर लिखी पंक्तियों से अपनी भावना प्रस्तुत कर रही है. आराध्या सावन और बारिश की बूंदों का अहसास अपनी कविता से करा रही है, तो अंजली देश का राष्ट्रीय झंडे तिरंगा की शान में कविता लिख उसका सम्मान बढ़ा रही है. कैंपस समर इवेंट 2025 की इस कड़ी में पढ़ें इन चार छात्राओं की चार कविताएं.
https://www.facebook.com/share/1Kk7pvFbTQ/
रिद्धि कुमारी. कक्षा – 3A, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
सृष्टि सिंह. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
आराध्या शर्मा. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
अंजली कुमारी. कक्षा – 3B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर