Campus Boom.
कैंपस समर इवेंट 2025 की इस कड़ी में विवेक विद्यालय, छोटो गोविंदपुर, जमशेदपुर की चार छात्राओं की कविता पढ़े, किसी ने गांव की यादों को लिखा है, तो किसी ने बहन पर कविता लिख कर अपनी भावना को व्यक्त किया है. स्कूल की सुनहरे पल, तो किसी ने नींद में आए सपने में सोने से जीवन को संवरता देख रहा है. आकर्षक है जिस तरह से बच्चियों ने कविता को कागज पर लिखा है, उसके साथ सुंदर सा चित्र भी उकेरा है, जो उनकी पंक्तियों को सार्थक बना रही है. पढ़िए यह चार कविताएं.
अंशिका कुमार शर्मा. कक्षा – 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
डिम्पी साह. कक्षा – 6B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर
श्रेया कुमारी. कक्षा – 6 B, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर.