कैंपस समर इवेंट 2025 में बच्चे अपनी कविता, कहानी के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ अपने स्वर को बुलंद कर रहे हैं. हाल में हुए जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जिस तरह बेकसूर 28 पर्यटकों को मार दिया गया, इस घटना से पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है. हर लोग अपने तरीके से आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं रचनाकार अपनी कलम और शब्दों से अलख जगाने में लगे हैं. आज के इस अंक में पढ़े जुस्को स्कूल, साउथ पार्क के 11वीं के छात्र प्रियोम दास और गोविंदुपर स्थित विवेक विद्यालय में कक्षा 3बी में पढ़ने वाली छात्रा माहि कुमारी की यह कविता.
प्रियोम की कविता जहां बैसारन घाटी की वादियों की खूबसूरती में घटी इस जघन्य घटना को पंक्तियों में प्रदर्शित कर रहे हैं, तो वहीं कक्षा तीन की छात्रा माहि कुमारी आतंकवाद के खिलाफ और उसे जड़ से मिटा देने के लिए सभी से एक जुट होने की अपील कर रही है.
Campus Boom.