आदित्यपुर.
आसंगी बस्ती, आदित्यपुर में संचालित गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अब बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी होगी. इसके लिए संस्थान को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिल गई है, जो कि कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा. आईएससी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो) उतीर्ण विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं. यहां 60 सीटों पर दाखिला होगा. विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लिया जायेगा. संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां बीएससी (नर्सिंग) में नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. संस्थान में पहले से आईटीआई, पारा मेडिकल, एएनएम, फॉर्मा अन्य कोर्स संचालित है.