Central Desk, Campus Boom.
23 फरवरी की तिथि इतिहास के पन्ने पर अलग अलग घटनाओं के साथ दर्ज है. आज ही के दिन 1952 कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित किया गया था. यह एक ऐसा प्रबल और सशक्त कानून बना जो कर्मचारियों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करता है. वहीं आज का दिन भारतीय सिनेमा जगत के लिए मनहूस दिन रहा बहुत ही कम उम्र में उस दौर की और अब तक की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन हुआ था. 14 फरवरी 1933 में दिल्ली में जन्मी मधुबाला ने जब मुंबई का रुख किया तो बॉलीवुड पर अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सभी का दिल जीत ली और सभी निर्देशक निर्माता की पहली पसंद बं गई. मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था. महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा लेने वाली मधुबाला ने 1960 में किशोर कुमार से शादी की, लेकिन इसके 9 साल बाद 23 फरवरी 1969 को वह चल बसीं. मधुबाला की लव लाइफ में यूं तो पहला नाम एक्टर प्रेमनाथ का था, लेकिन उनका यह रिश्ता महज 6 महीने चला.
पढ़िए आज का इतिहास.
- 1886 – अमेरिका के रसायनशास्त्री और आविष्कारक मार्टिन हेल ने अलम्यूनियम की खोज की.
- 1940 – रूसी सेनाओं ने यूनान के समीप स्थित लासी द्वीप पर क़ब्ज़ा किया.
- 1952 – कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित किया गया.
- 1969 – मधुबाला, भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मधुबाला का निधन आज ही के दिन हुआ था.
- 1970 – गयाना देश गणराज्य बना और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.
- 1998 – जैविक एवं रासायनिक हथियारों की जांच को लेकर हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए सं.रा. महासचिव कोफी अन्नान व इराकी उपप्रधानमंत्री तारिक अजीज के बीच ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न, विश्व में पहली बार बछड़े की प्रतिकृति क्लोन सं.रा. अमेरिका में तैयार.
- 2001 – अमेरिकी सीनेट द्वारा सीटीबीटी खारिज, प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली जारी रखने की घोषणा.
- 2003 – कनाडा के डेविसन ने विश्वकप का सबसे तेज़ शतक लगाकर 1983 में बनाये गये कपिलदेव का रिकार्ड तोड़ा.
- 2005 – अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे.
- 2006 – ईराक में जातीय हिंसा में 159 लोग मारे गये.
- 2007 – पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया.
- 2008-
- 10 साल बाद चुनार सीमेण्ट फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हुआ. रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने जेट ट्रेनर हॉक विमान को देश के बेड़े में शामिल करने की औपचारिक घोशणा की.
- कोलंबो में हुए एक विस्फोट में 18 लोग घायल हुए.
- 2009- भारतीय तीरंदाज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी चैम्पियनशिप में टीम स्पर्धा में तीन रजत पदक जीते.
- 2010-
- 2962वें वन डे में बनाए गए पहला दोहरा शतक बनाने वाले सचिन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रिका से ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में खेला गया एकदिवसीय मैच 153 रनों से जीत लिया. 402 रनों के लक्ष्य के जबाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 43वें ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
- भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान कर दी गई.