जमशेदपुर.
अपने सामाजिक दायित्व निर्वाहन के क्रम में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जमशेदपुर अंचल द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल साकची परिसर में सामाजिक संस्था रोटी बैंक के सहयोग से जरूरतमंदो को दोपहर का भोजन कराया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक केएस बी चंद्रमौली, सहायक महासचिव बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जमशेदपुर अंचल सत्य प्रकाश, रोटी बैंक के मानव रॉय चौधरी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आगे भी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा.