- पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्राें में चला अभियान, “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ”
- शामिल हुए शिक्षक, बच्चे, प्रशासनिक पदाधिकारी
जमशेदपुर.
बजने लगी सीटी और घरों से बस्ता लिए बच्चे चल पड़े स्कूल की ओर. जी हां, गली गली में बज रही यह सीटी कचरा उठाने के लिए नहीं बल्कि देश के भविष्य को जगाने और उन्हें संवारने के लिए बजाई जा रही है. सरकार की यह अनोखी पहल से बच्चों, अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. आज सुबह जैसे ही गलियों में सीटी बजाते स्कूल के बच्चे, शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी गुजर रहे थे, तो घरों से बच्चे भी जल्दी जल्दी कॉपी किताब से भरे बस्ता लिए कतारबद्ध होकर स्कूल की ओर बढ़ चले.
पहले देखे वीडियो
राज्य सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान आज से जिले में चलाया गया. एक भी बच्चा शिक्षा लेने से वंचित नहीं रहे, नियमित विद्यालय आए, इस उद्देश्य से अभियान संचालित किया गया. पूर्वी सिंहभूम में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटिया बस्ती की ओर से भी यह अभियान चलाया गया. भाटिया बस्ती, बागे बस्ती, रामजनम नगर व अन्य बस्तियों में सीटी बजाकर स्कूली बच्चों ने अन्य बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार भी सुबह सुबह बच्चों के साथ सीटी बजाते नजर आए. साथ ही डीईओ निर्मला बरेलिया, स्कूल की शिक्षिका अनुपमा कुमारी, अन्य शिक्षक, शिक्षिकाए व स्कूली बच्चे शामिल थे.
मौके पर डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों का उत्साह और शिक्षकों का कार्य देखकर बहुत अच्छा लगा. मै चाहूंगा कि बच्चे की जिस प्रकार आज सीटी की आवाज सुनकर स्कूल की तरफ दौड़े चले आ रहे हैं. इस तर नित्य प्रति जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाते हैं उनके लिए यह सीटी बजाओ अभियान बहुत ही कारगर साबित होगा.