- टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन एवं संस्था आनन्दम गोष्ठी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस शिविर लगाया
जमशेदपुर.
टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन एवं संस्था आनन्दम गोष्ठी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित कर तीन समाजसेविओं के नाम समर्पित किया. इसी रक्तदान के जरिए कई दिनों से चले आ रहे एक अभियान की समाप्ति हो गई. मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रेरणास्रोत चन्द्रेश्वर खां मौजूद रहे.
15 अगस्त जहां पुरा देश आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन एवं संस्था आनन्दम गोष्ठी ने सबसे पहले देश के आन बान और शान तिरंगा को सलामी देते हुए, जमशेदपुर के समाजसेवी रहे एवं लोकप्रिय अखबार उदितवाणी के संस्थापक सह सम्पादक स्वगीर्य राधेश्याम अग्रवाल, 50 बार के अधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीर योद्धा रहे स्वर्गीय गीता सिंह (धर्मपत्नी एस.के.सिहं- पूर्व महासचिव वीबीडीए ) एवं समाजसेवी स्वगीर्य मोंदिरा घोषाल जी के नाम रक्तदान शिविर समर्पित किया.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित रक्तदान शिविर में आज रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के अन्दर अपने वतन के प्रति एक अलग जोश दिखाई दे रहा था. मानों अपने आप में एक देशभक्त सिपाही की तरह, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के नसों में रक्त प्रवाह कर जीवनदाई बन देश के आन बान और शान सबसे प्यारा तिरंगा को सलामी देते हुए, भारत माता कि जयकारा लगा रहे थे.
रक्तदाताओं का हौसला अफजाई के लिए उपस्थित मोटिवेटर चन्द्रेश्वर खां शामिल हुए. आज के इस रक्तदान शिविर में 21 रक्तवीर योद्धाओं ने रक्तदान, एवं 3 एसडीपी रक्तदान ( टीम पीएसएफ का अभितक 949 एसडीपी सम्पन्न ) के जरिए तिरंगा को सलामी देते हुए, इन तीनों समाजसेवियों के नाम समर्पित किया.
टीम पीएसएफ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर फिर से एक नई उर्जा के साथ संकल्प लिया, आनेवाले सितम्बर माह के अंत में 2000 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष, किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा झारखंड में पहला, एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाते हुए 1000 एसडीपी रक्तदान को पूरा करना, दिसम्बर माह तक 25000 लोगों तक भोजन उपलब्ध करवाना, 2000 बच्चों तक प्राथमिक सहायता के तहत फास्ट एड की जानकारी प्रदान करना शामिल है.
कार्यक्रम में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, विशाल, सूर्यमणि टुडू, रश्मि श्रीवास्तव, अरुनभो मोइत्रा, दीपक कुमार मित्रा, निखिल मंडल जी, तपन चंदा, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीप सेन, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, अनिल प्रसाद, अजित कुमार भगत, देवनाथ सिंह, रवि शंकर, एवं पुनित जीवन के संरक्षक सह नारी शक्ति स्वरूपा श्रद्धेया मंजु कुमारी उपस्थित रही.