- 11वीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद और विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजा-अर्चना के साथ 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने हवन कार्यक्रम में भाग लिया. आज का संपूर्ण कार्यक्रम भारतीय संस्कृति एवं मूल धरोहर पर आधारित था.
इसके बाद कार्यक्रम में ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्राचार्य अवधेश सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने पारंपरिक ढंग से अपने आशीर्वचनों के साथ सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
पुरस्कृत हुए विद्यार्थी
पुरस्कार वितरण में ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए बालिका वर्ग में आयुषी रानी और बालक वर्ग में किशन दास, पाठसहगामी क्रियाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए श्रद्धा दास और प्रियजीत घोष को सम्मानित किया गया.
विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंकित कुमार और खुशबू कुमारी, वाणिज्य वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वेता कुमारी को सम्मानित किया गया.
कला वर्ग में श्रेया सुमन को पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न वर्गों में विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इस समारोह में 12वीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राएं विद्यालय के प्रति अपनी भावनात्मक श्रद्धा और आदर को अपने वक्तव्य के द्वारा व्यक्त किया. विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया.