जमशेदपुर.
शिक्षा के मंदिर में शिक्षक जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिकता, एकता, शांति का पाठ पढ़ाते हैं वहां मारपीट जैसी घटना का होना किसी कलंक से कम नहीं है. वह भी मारपीट क्लास रुम और दो शिक्षकों के बीच हुई हो. जी हां एक ऐसा ही मामला जमशेदपुर के ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में घटी है. मारपीट दो महिला शिक्षकों के बीच हुई है. मारपीट भी ऐसी कि एक दूसरे को जान से मार देने जैसे वारदात को अंजाम और धमकी देने की. जानकारी के अनुसार कॉलेज के पॉलिटिकल सांइस की दो महिला शिक्षक इसमें एक स्थायी हैं और दूसरी आवश्यकता आधारित शिक्षिका (संविदा) है. मामला शुक्रवार दोपहर के उस वक्त का है जब कॉलेज में अध्ययन कार्य चल रहा था. छात्राएं अपनी अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रही थी. कार्यालय में काम चल रहा था. अचानक दूसरे तल्ले पर स्थित राजनीति शास्त्र विभाग से हल्ला, चिल्लाने और गाली गलौज की आवाज आने लगी. कॉलेज के स्टाफ और अन्य शिक्षक, छात्राएं जब तक कुछ समझती तब तक दोनों शिक्षिकाओं में मारपीट की घटना शुरु हो चुकी थी. छात्राओं ने छुड़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन शिक्षिकाएं एक दूसरे पर हमला करती रही. बाल खिंच कर मारने, दांत काटने जैसी घटना हुई है. स्थायी शिक्षिका जिन्हें ज्यादा चोटें आयी है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया, वहीं संविदा शिक्षिका घटना के बाद अपने घर चली गयी. सूचना के अनुसार इस मामले की शिकायत साकची थाना में की गयी है. कैंपस बूम शिक्षा और शिक्षिकाओं की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए दोनों शिक्षिकाओं का नाम नहीं लिखने का निर्णय लिया है.
क्लास कराने के लिए हुई बकझक, बात मारपीट तक पहुंच गयी
सूचना के अनुसार पॉलिटिकल साइंस विभाग के एक कमरे में क्लास कराने को लेकर दोनों शिक्षिकाओं में बहस हुई और मारपीट हो गयी. दरअसल क्लास में पूर्व से संविदा शिक्षिका क्लास ले रही थी, उसी दौरान स्थायी शिक्षिका अपनी छात्राओं के साथ पहुंची और क्लास को खाली करने को कहा. इसी बीच दोनों शिक्षिकाओं के बीच बहस, बकझक शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गयी.
छुट्टी पर थी प्राचार्य, आज हो सकती है प्रशासनिक कार्रवाई :
पूरे घटना के संबंध में आधिकारिक पुष्टि के लिए कैंपस बूम ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीना प्रियदर्शी से बात की. प्राचार्य ने घटना होने की पुष्टि तो कि लेकिन उन्होंने किसी तरह की पूर्ण जानकारी होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को छुट्टी पर थी, कॉलेज नहीं गयी थी. उन्होंने कहा कि शनिवार को मामले की पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाएंगी.