- 37वें एनसीक्यूसी कंपटीशन में स्कूल का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
- 2100 कंपनियों और संस्थानों के 12000 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा
- विवेक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेस्ट मॉडल, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर, सर्वश्रेष्ठ स्लोगन और एक्सिलेंट पुरस्कार पर किया कब्जा
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय ने नागपुर में आयोजित 37वें एनसीक्यूसी कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल चार पुरस्कार जीतने में सफल रहे हैं. विद्यालय की क्यूसी जेनिथ टीम ने मॉडल प्रतियोगिता में बेस्ट मॉडल का पुरस्कार जीता. साथ ही इसी टीम ने समूह प्रस्तुति में एक्सिलेंट पुरस्कार, पोस्टर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार और स्लोगन प्रतियोगिता में भी सर्वश्रेष्ठ स्लोगन का पुरस्कार जीता है.
इस प्रतियोगिता में कुल 2100 कंपनियों और संस्थानों के 12000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. विवेक विद्यालय की इस टीम में कक्षा 11 की अष्लेशा वदुरिया, शीतल मिश्रा, पायल कोटल और बिजया मुखर्जी शामिल थीं.
टीम का मार्गदर्शन विद्यालय प्रशासक बीसी महतो, शिक्षिका निकिता श्रीवास्तव और सुषमा नामता ने किया. विद्यालय के चेयरमैन विजय बट्टू और प्रिंसिपल अवधेश सिंह ने इस शानदार परिणाम पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा विद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं पुरस्कार जीतने के लिए प्रोत्साहित किया.