- स्कूल के 94.03 प्रतिशत बच्चे हुए सफल
जमशेदपुर.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं बोर्ड 2024 के परिणाम में बारीडीह के डेफोडिल्स स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट शानदार रहा है. इस वर्ष स्कूल से 67 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 63 ने सफलता हासिल की है. इसमें 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से चार द्वितीय जबकि एक तृतीय स्थान से सफल हुआ है. कुल 94.03 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. स्कूल के इस परिणाम से स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने काफी खुशी जाहिर की है. उन्हाेंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
विद्यालय से प्रथम पांच स्थान पाने वाले विद्यार्थी
अमन रजक – 453 – 90.6
रिशी पाॅल – 452 – 90.4
प्रिती रेडी – 439 – 87.8
नलिनी बिरूआ – 436 – 87.2
रूनी कामनी – 434 – 86.8