- विवेक विद्यालय में हिंदी सप्ताह हुआ शुभारम्भ
- वीडियो में देखे बच्चों की प्रस्तुति
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी सप्ताह का भव्य उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य अवधेश सिंह ने किया. इस साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में छात्र छात्राओं को हिंदी के प्रति संवेदनशील बनाना तथा हिंदी भाषा के प्रति जागरूक कर विश्वपटल पर हिंदी भाषा को सर्वोत्तम भाषा बनाने के लिए प्रयास करना है. कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय परिसर को भक्तिमय बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सीनियर सेक्शन के छात्र ने हिंदी भाषा पर व्याख्यायन प्रस्तुत कर हिन्दी भाषा के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिन्दी भाषा तथा साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाने पर ज़ोर दिया. बच्चों ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते हुए कहा कि हिन्दी हमारी सोच है, संस्कार है, प्रेम है, समृद्धि और शालीनता है. हिंदी एक जागृति है, आदर्श है, उत्कर्ष है और अंतःकरण के भावों की संचिता है.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी सप्ताह के प्रथम दिन में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हुए सभी को हिंदी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने तथा विशुद्ध हिंदी भाषा का ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया. इस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए पूरे सप्ताह हिंदी भाषा से संबंधित कार्यशाला, प्रतियोगिता, लघुनाटिका, चौपाई गायन अन्य कार्यक्रम का अयोजन होना है.