- छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय ने सारथी सम्मान दिवस का किया आयोजन
- ऑटो वैन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने की दिलाई गई शपथ
जमशेदपुर.
गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में सारथी सम्मान दिवस का अयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को विद्यालय लाने-ले जाने वाले ऑटो, कार और बस चालकों को समानित किया गया. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके पश्चात प्री प्राइमरी सेक्शन के छोटे बच्चों द्वारा सभी सारथियों के सम्मान में एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी दर्शकों ने प्रशंसा की. प्राइमरी सेक्शन के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक करने हेतु एक लघुनाटिका की प्रस्तुति हुई.
कार्यक्रम के दौरान सभी सारथियों को सम्मानित किया गया और उपहार दिए गए.
विद्यालय के प्रशासक ने कहा कि आज के समय में सभी वाहन चालक बच्चों को विधालय आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. ऐसे में उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा के हित में उठाए गए कदम सराहनीय है. विवेक विद्यालय उन सभी वाहन चालकों का आभार प्रकट करता है जो हर दिन समय पर बच्चों को सावधानी के साथ सुरक्षित तौर पर विद्यालय पहुंचने का कार्य करते है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सारथियों को सम्मानित किया एवं उनको उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की सलाह दी और सभी के दुर्घटना रहित जीवन की मंगल कामना की. अंत में सभी के द्वारा सुरक्षा सपथ ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.