- झारखंड विकलांग संस्थान, दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट और स्काउट एंड गाइड मिलकर कार्यक्रम का होगा आयोजन
- 12 जनवरी 2025 को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम
जमशेदपुर.
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के अवसर पर दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि पिछले पांच वर्षों से दिव्यांगों के बीच सरकार या प्रशासन द्वारा किसी तरह के सहायक उपकरण का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस वजह से जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के निराकरण के लिए शहर में दिव्यांगों के लिए काम करने वाली संस्थाएं सामने आई हैं और उन्होंने यह तय किया है कि शहरवासियों के सहयोग से वे जरूरतमंद दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरण करेंगे.
आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण करने के लिए झारखंड विकलांग संस्थान, दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट और स्काउट एंड गाइड संयुक्त रूप से 12 जनवरी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इसकी जानकारी देने के लिए साकची आम बागान स्काउट एंड गाइड कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए झारखंड विकलांग संस्थान के महासचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 जनवरी विवेकानंद की जयंती पर झारखंड विकलांग संस्थान दिव्यांग मार्ग ट्रस्ट स्काउट एंड गाइड के बैनर के तले सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में करीब 200 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा. श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्थाओं को किसी प्रकार का सरकारी सहयोग राशि नहीं मिलती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का उद्देश्य यही है कि आपके माध्यम से शहर के बड़े-बड़े संस्थाओं को कहना चाहते हैं कि हमारे संस्थाओं को मदद करें ताकि दिव्यांग बच्चों को मदद की जा सके. प्रेसवार्ता में दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट के राजकुमार, स्काउट एंड गाइड के नरेश कुमार मौजूद थे.