जमशेदपुर.
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 10वीं साइंस में विद्यालय की छात्रा सोनिया सतपती और रविशंकर प्रसाद ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और विद्यालय के छात्र राज प्रताप सिंह ने 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में कुल 173 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 92 प्रतिशत छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया.
वही 12वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय में आशीष नारायण साह ने 89 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया व कोमल कुमारी ने 88.40 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
वाणिज्य संकाय में अंकिता पांडेय ने 93 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और रितिका कुमारी ने 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया
कला संकाय में स्वेता कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. दसवी के बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. बारहवीं कक्षा (सत्र 2022-23) में कुल 124 बच्चे शामिल हुए जिसमे सबका प्रदर्शन अच्छा रहा है. यह सत्र विद्यालय के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता का सत्र रहा है. इस वर्ष सभी संकायों में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा एवं बारहवीं कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बहुत सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.