जमशेदपुर.
अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिसुंदरपुर, सरायकेला-खरसावां, गम्हरिया में झारखंड में मिलेट्स का अंतरराष्ट्रीय वर्ष मनाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के लिए बाजरा की अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग और पोषण और सतत कृषि के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यक्रम में नर्सिंग छात्रों ने बाजरे के फायदे पर जानकारी दी. बदलते जलवायु परिस्थितियों में अनाजों की खेती और उसकी उपयुक्तता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन का वितरण भी किया गया जो बाजरा से तैयार किया गया था. प्रधानाध्यापिका प्रो जिनु एनी जोसेफ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीताम्बर ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया.
![](https://www.campusboom.com/wp-content/uploads/2023/04/25-arka-jain1-1024x462.jpg)
कुलपति प्रो डॉ सैयद सफदर रजी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह महत्वपूर्ण अनाज के लिए समर्पित इस वर्ष के अवसर के माध्यम से विश्वविद्यालय ने अपनी विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी और अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान किया है. रजिस्ट्रार जसबीर सिंह धंजल ने इस महत्वपूर्ण वर्ष के महत्व को बताया और इसे समझाने के लिए उत्साह जताया साथ ही उन्होंने कहा इस वर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय ने बाजरे के उत्पादन, उपयोग व उससे जुड़ी तकनीकी विकास के विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है.