जमशेदपुर.
अरका जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में ‘अलुम्नूस टॉक ऑन मीडिया स्टडीज एंड करियर बिल्डिंग’ सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र की वक्ता मेघना दत्ता, बैच 2017 की छात्रा थी जो अभी मुंबई के एमिनेंस स्ट्रेटजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में बतौर पब्लिक रिलेशन एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्यरत है. इस खास सत्र की शुरुआत और पूर्व छात्रा मेघना दत्ता का अभिनंदन पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के हेड डॉ राहुल अमीन ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया.
मेघना दत्ता ने छात्रों को मीडिया अध्ययन और करियर निर्माण के बारें में बताया और अरका जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में अपने तीन वर्षो के ग्रेजुएशन का अनुभव इस सत्र में उपस्थित छात्रों से साझा किया. सत्र के दौरान छात्रों के बीच कुछ नयी बातें सीखने की उत्सुकता थी. इस बीच छात्रों ने करियर संबंधी कई सवाल भी पूछे. सत्र के दौरान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ एसएस रजी, रजिस्ट्रार जसबीर सिंह धंजल और विभिन्न संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य मौजूद थे.
इस सत्र के दौरान पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के हेड डॉ राहुल अमीन ने सत्र में उपस्थित सभी छात्रों को कहा कि ‘पास आउट छात्रों से उनके अनुभव के बारे ने जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि उन्होंने भी काफी मेहनत कर के एक खास मुकाम हासिल किया है, उनके अनुभव के जरिए सभी छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. कार्यक्रम में सहायक प्रो श्याम कुमार, सहायक प्रो अमित कुमार सिंह, फैकल्टी मेंबर मोहम्मद उस्मान रजा भी छात्रों के साथ मौजूद थे. यह खास सत्र सभी छात्रों के लिए काफी फायदेमंद रहा. सभी छात्रों को इस सत्र के जरिए करियर और पढ़ाई से संबंधित मार्गदर्शन मिला.