- समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
- सार्वजनिन पूजा कमेटी दि बंगाल क्लब आमबगान साकची द्वारा किया गया सम्मानित
जमशेदपुर.
श्री श्री शारदीया दुर्गा उत्सव के बीच साकची के आमबगान नेताजी सुभाष मैदान में दि बंगाल क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के उदघाटन सत्र में जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी कौशल किशोर, डीटीओ, अन्य कई प्रशासनिक पदाधिकारी, क्लब के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता तापस मित्रा, महासचिव देवाशीष नाहा, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अचिंतम गुप्ता, बंगाल क्लब के महासचिव सौम्य सेन, क्लब के सक्रिय सदस्य व वरीय पत्रकार निलय सेनगुप्ता अतिथि के रूप में शामिल हुए.
अतिथियों का स्वागत, सम्मानित हुए समाजसेवी
अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ शहर के पांच समाजसेवी जिसमें जीएम जमशेदपुर ब्लड सेंटर संजय चौधरी- पूरे भारतवर्ष में जमशेदपुर ब्लड सेंटर को एक अलग पहचान दिलाई.
अरिजीत सरकार- निर्देशक टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन- True Giver- One Is Blood One Is Food- झारखंड में पहला एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 1000 एसडीपी रक्तदान को पुरा करना, और साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के राजधानी कोलकाता में एक महा एसडीपी रक्तदान का अभियान, जमशेदपुर निवासी फिलहाल कोलकाता के टाटा मेडिकल सेंटर में इलाजरत अर्षनन्दन के लिए एसडीपी रक्तदान अभियान, जो आज महा पंचमी तक जारी.
C. Ganesh Rao– Selfless Warrior- Swarnarekha Burning Ghat- कोरोना जैसे भीषण महामारी के संकट के समय, विना किसी सुरक्षा कवच के, ना जाने सैकड़ों पार्थिव शरीर का पुरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया.
Praveen Sethi- इस अभियान की शुरुआत अंतिम संस्कार की सूचना से होती है और अभियान का समापन अंतिम संस्कार के बाद होता है. अंत्योदय एक अभियान के तहत अब तक 218 लावारिस शवो का अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान के साथ सम्पन्न किया.
Md. Harun Rashid– गंगा जमुना तहजीब का मिसाल पेश करता, टाटा मुख्य अस्पताल में बतौर लैव तकनीशियन कार्यरत- Selfless Warrior In Jamshedpur.