- मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से आयोजित किया गया पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला
चांडिल/जमशेदपुर.
मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में पीएम नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया.
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया की उक्त मेला में नरसिंह इस्पात लिमिटेड एवं क्वैस कॉर्प लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिसशिप हेतु 36 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया.
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 9 हज़ार से 12 हज़ार रुपये तक का स्टाइपेंड भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्हें नियमानुसार बस एवं कैंटीन अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील किया कि जिला नियोजनालय द्वारा नियमित रूप से आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेला, भर्ती कैम्प एवम अप्रेंटिसशिप मेला में भाग लें एवम स्थानीय संस्थानों में रोजगार के अवसर पाएं.
इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है
मेला में सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य एसके कैवर्त, वाईपी यूनिस औरेया, आईटीआई खरसावां के अमृत शर्मा सहित विभिन्न संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे.