सेंटर फॉर एक्सेलेंस ने भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया
जमशेदपुर.
टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती पर पत्रकारों के लिए आयोजित फोटो और लेख प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है. फोटो प्रतियोगिता में दैनिक जागरण के फोटोजर्नलिस्ट अनूप मिश्रा और एवेन्यूमेल के पत्रकार परविंदर भाटिया ने बाजी मारी है. आर्टिकल प्रतियोगिता में (अंग्रेजी ) एवेन्यू मेल के परविंदर भाटिया और टाइम्स ऑफ इंडिया के देवाशीष चटर्जी विजेता बने जबकि हिंदी में हुई लेख प्रतियोगिता में सहारा न्यूज़ के अंजनी पांडे और दूरदर्शन के संवाददाता आरकेएल दास सफलता हासिल की हैं.
रूडसेटी से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अनूप मिश्रा झारखंड के पहले फोटोग्राफर
सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया निवासी फोटोग्राफर अनूप मिश्रा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में रूडसेटी के पहले सर्टिफाइड ट्रेनर हैं. उन्हें रूडसेटी द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है. मालूम हो कि अनूप मिश्रा ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबद्ध रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आरसेटी) से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में उन्हें सफलता मिली है और उन्हें ग्रेड 2 हासिल हुआ है. खास बात यह है कि अनूप यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले झारखंड के पहले सर्टिफाइड डीएसटी ट्रेनर बन गए हैं.
सेंटर फॉर एक्सेलेंस ने भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया
माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के 20 प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 200 प्रतिभाशाली छात्र एकजुट हुए। भाग लेने वाले छात्रों ने बहुत जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में दीपा वर्मा, चीफ एचआर बीपी (कॉर्पोरेट फंक्शंस), टाटा स्टील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. क्विज़ मास्टर टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज के सीईओ दीपक कामथ थे.
प्रतियोगिता में बुद्धिमत्ता और ज्ञान की कड़ी टक्कर देखी गई जहां प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। सवालों में जेआरडी टाटा के जीवन और समय के पहलुओं को शामिल किया गया, जिससे छात्रों को गंभीर रूप से सोचने और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिला.
रोमांचक प्रतियोगिता के बाद, जुस्को स्कूल कदमा अपने असाधारण ज्ञान और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए विजेता के रूप में उभरा. उनके बाद जेएच तारापोर, धतकीडीह ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया. दूसरे उपविजेता स्थान का दावा लोयोला स्कूल ने किया, जिसका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा, जो उनके समर्पण को दर्शाता है. विजेताओं और प्रथम उपविजेताओं को 29 जुलाई, 2023 को टाटा स्टील हेलीकॉप्टर में जमशेदपुर के चारों ओर एक हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए ले जाया जाएगा.
जेआरडी टाटा इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता कल के उज्ज्वल प्रतिभाओं को पोषित करने और जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है, जिससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और ज्ञान प्राप्त करने की भावना पैदा होती है. यह आयोजन न केवल जेआरडी टाटा की उल्लेखनीय विरासत की याद दिलाता है, बल्कि बच्चों के बीच शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है.
परिणाम :
विजेता – जुस्को स्कूल, कदमा (अभिनव कुमार पाठक एवं शाश्वत भूषण)
प्रथम उपविजेता – जे एच तारापोर स्कूल,
धतकीडीह, (साराक्षी पानी और आस्था रतूड़ी)
द्वितीय उपविजेता – लोयोला स्कूल (दक्ष जैन और दिव्यांश अग्रवाल)