- चुनाव के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का उपयोग नहीं करने की मांग, पढ़ाई में बाधा हो रही उत्पन्न
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के एम कॉम के विद्यार्थी अमर तिवारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज कर कॉलेज को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की है. अमर ने पत्र में लिखा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के भवनों का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं और निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ, जिससे विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा और अध्ययन कार्य प्रभावित हो गया. छात्र अमर तिवारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को ईमेल कर अनुरोध किया है कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को चुनाव संबंधित कार्यों से अलग रखा जाए ताकि विद्यार्थी का पठन पाठन सुचारू रूप से हो सके. अमर ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव जरूरी है परंतु लोकतंत्र में शिक्षा का महत्व भी काफी जरूरी है. इसलिए निर्वाचन आयोग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
बगैर सूचना का पहुंचा पूरा महकमा, कॉलेज प्रबंधन था अंजान
छात्र अमर तिवारी ने बताया कि कॉलेज में क्लासेस चल रही थी, उसी दौरान दर्जनों गाड़ी जिला प्रशासन की पहुंची, जिसमें अधिकारी, पदाधिकारी थे. कॉलेज भवन को तत्काल खाली करने का आदेश दे दिया गया. क्लास कर रहे विद्यार्थी यह देख चकित थे. उन्हें क्लास से बाहर जाने के लिए कह दिया गया. वहीं विद्यार्थी जब कॉलेज के जिम्मेदार अधिकारियों के पास गए, तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बल्कि वे भी इस बात से हैरान थे. जानकारी के अनुसार बगैर सूचना के प्रशासन ने कॉलेज भवन को चुनाव प्रशिक्षण के लिए लिया है. हालांकि इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य या जिम्मेदार व्यक्ति से खबर लिखे जाने तक बात नहीं सकी.