- समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और गायत्री मंत्र के साथ हुआ
जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ स्कूल ऑफ एजुकेशन में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के साथ एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. समारोह मे पूर्ववर्ती छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. बालभद्र जेना ने कहा कि इस तरह से मिलने से हमारा रिश्ता और अधिक मजबूत होता है. हमारे महाविद्यालय को आपके सहयोग और सलाह की हमेशा आवश्यकता रहेगी इसलिए आपसे सहयोग की अपेक्षित है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती छात्र हमारी धरोहर है आपकी कामयाबी आपके बाद के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करती है. कार्यक्रम में बीएड की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. साथ ही पूर्ववर्ती छात्राओ ने अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया. इस एलुमनी मीट में बड़ी संख्या में वर्तमान और पूर्व के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहायक प्राध्यापक रचना रश्मि, एलुमनाई प्रकोष्ठ की प्रभारी चंचला महतो और अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक बिनय सिंह शांडिल्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन माधुरी कुमारी ने किया.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.