जमशेदपुर.
चावल का विकल्प रोटी हो सकता है. कॉफी का विकल्प चाय, लेकिन पढ़ाई का ऑप्शन गूगल नहीं हो सकता है. पढ़ाई के बगैर समाज में कोई महत्व नहीं है. यह बातें शिक्षाविद, कोल्हान विवि की पूर्व वीसी डॉ शुक्ला मोहंती ने कही. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एक्सेलेंसिया 2023-24 कार्यक्रम में आज (शुक्रवार) आयोजित समारोह में डॉ मोहंती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना चाहिए, निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है.
अभिभावकों को नसीहत
डॉ शुक्ला मोहंती ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास की जिम्मेदारी केवल स्कूल, शिक्षक और प्रिंसिपल की नहीं होती है. इसके लिए अभिभावक को भी सजग रहने की जरूरत है. बच्चे क्या कर रहे हैं और क्या नहीं? इस पर नजर जरूर रखनी चाहिए. इससे बच्चों में भी अच्छा करने की सोच उत्पन्न होती है. उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा कि टीवी सीरियल से थोड़ा समय निकाल कर बच्चों की एक्सट्रा एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए. अगर बच्चे में कुछ टैलेंट है तो उसे पहचानने और उभारने की जिम्मेदारी मां की ही होती है. उन्होंने सभी बच्चों के पिता से कहा कि आप केवल बच्चों का दाखिला स्कूल में करा देने भर से अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो जाते हैं बल्कि आपको लगातार बच्चों की मॉनिटरिंग करनी चाहिए.
अतिथि के तौर पर ये थे उपस्थित
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ शुक्ला मोहंती (पूर्व वाइस चांसलर, कोल्हान विश्वविद्यालय) और सम्मानीया ज्योति बट्टू और आईडीबीआई शाखा प्रमुख के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
स्कूल की खूब की प्रशंसा
एक्सलेसिया कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल ने बच्चों की एक्सट्रा एक्टिविटी, रचनात्मक, सांस्कृतिक गतिविधियों को एक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात रही कि ऑन स्टेज और ऑफ स्टेज प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इससे दोनों तरह के बच्चों की प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला और जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अलग अलग विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया था. यह मॉडल देखकर अतिथियों ने खूब सराहना की. डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि विवेक विद्यालय के बच्चों को एक्सट्रा ऑडिनरी टैलेंट है. यहां के बच्चे बहुत आगे जाएंगे.
प्राचार्य ने किया स्वागत
स्कूल के प्राचार्य अवधेश सिंह ने आये अतिथियों को स्वागत किया. उन्होंने एक्सेलेंसिया 2023-24 के आयोजन के लिए स्कूल से सभी विद्यार्थी, अभिभावक और टीचर्स स्टाफ की मेहनत का नतीजा बताया. उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ अपने अंदर की प्रतिभा को प्रस्तुत कर सके और उस क्षेत्र में भी आगे बढ़ सके इसी उम्मीद और उद्देश्य के साथ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन साल भर छोटे छोटे स्तर पर किया जाता है. एक्सेलेंसिया उन सभी कार्यक्रम का एक गुच्छा है जिसमें सभी एक साथ एक मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं.
पहले दिन ये हुए कार्यक्रम
प्रथम दिन के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, शास्त्रीय नृत्य, विभिन्न चरित्रों का अधिनियमन, एकल नृत्य, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, राग रंग, कठपुतली ड्रामा, समूह गान, युगल नृत्य, मॉडल मेकिंग, मैथ ट्रेजर हंट, क्विक सॉल्वर, प्ले विद नंबर्स, लिटिल जीनियस, सिरामिक आर्ट, ज्वैलरी मेकिंग, आर्ट क्राफ्टी, मार्केट छेत्र टेक्नो विजन, पेपर क्वीलिंग सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं हुई. प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित सभी दर्शक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए.
पुरस्कृत हुए विद्यार्थी
आज की प्रतियोगिताओं में लगभग 98 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. आज की प्रतियोगिता की समाप्ति पर एनएमएल के वैज्ञानिक विनोद कुमार और सीए ऋषि अरोड़ा उपस्थित थे. विनोद कुमार ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ-साथ पाठ-सहगामी क्रियाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए अनवरत प्रयासरत रहने की सलाह दी और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण का आमंत्रण भी दिया.