जमशेदपुर.
श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में “अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन” का आयोजन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि मथुरा तपोभूमि के प्रतिनिधि अशोक पांडे थे. सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और गायत्री मंत्र के साथ किया गया. मुख्य अतिथि अशोक पांडे ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर युग निर्माण योजना चल रही है. दुनिया बदलने जा रही है अच्छे लोगों का समय आ रहा है. आप यह तय करें कि आपकी इस युग निर्माण में क्या भूमिका होगी. उन्होंने नैतिक मूल्यों पर बात कहते हुए छात्रो से कहा कि आप अपने चरित्र को शानदार बनाएं क्योंकि उच्च चरित्र ही आपको आगे लेकर जाएगा. साथ ही आप अपनी मां का सम्मान जरूर करें क्योंकि वह आपकी जननी है. श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति गुरुदेव महतो ने इस सम्मेलन पर बात करते हुए कहा कि “अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन” से युवाओं को एक वैज्ञानिक आध्यात्मिक पुस्तक की महत्ता का ज्ञान होगा जो उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन में ताराचंद अग्रवाल, वैद्यनाथ महतो, शंभू अग्रवाल, राधे श्याम प्रजापति एवं दिवाकर गोप उपस्थित थे. साथ ही श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो, श्रीनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ बलभद्र जेना सभी सहायक प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक जयश्री सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन मधु शर्मा ने दिया.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में आवेदन करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर सीधे क्लिक करें और गूगल फॉर्म पर जाकर अपनी इंट्री भेजे.