- इस मौके पर छात्रों ने न्यूज़ीलैंड के एफएम चैनल की रेडियो एनाउंसर से बातचीत किया
जमशेदपुर.
अरका जैन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने विश्व रेडियो दिवस मनाया. विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच रेडियो के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रेडियो रचनात्मक के उत्पादन में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया.
विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन सत्र की अतिथि वक्ता कशिका सिंह थीं जो कि ऑकलैंड, न्यूज़ीलैंड के हम्म एफएम की रेडियो एनाउंसर और सेल्स एंड प्रमोशन डायरेक्टर हैं. अतिथि वक्ता ने छात्रों के साथ ‘आर्ट ऑफ़ टेकिंग रेडियो इंटरव्यू ऑफ़ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज’ विषय पर एक ख़ास सत्र लिया जिसमे उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के रेडियो साक्षात्कार लेने की कला विषय पर छात्रों को जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को मीडिया फील्ड से जुडी अपनी अनुभव के बारे में बताया. साथ ही रेडियो में फ़िल्मी हस्तियों के इंटरव्यू एवं रेडियो प्रोडक्शन से जुड़ी छात्रों के सवालों का भी जवाब दिया.
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के हेड डॉ राहुल अमीन इस कार्यक्रम के संयोजक थें एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम कुमार इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर थें
अरका जैन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ एसएस रज़ी, रजिस्ट्रार एवं डायरेक्टर डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, डीन-स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉ. अंगद तिवारी, चीफ फाइनेंस एंड एकाउंट्स ऑफिसर ऋचा गर्ग एवं जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ. जसबीर सिंह धंजल ने पत्रकारिता और जनसंचार विभाग को विश्व रेडियो दिवस पर इस ख़ास सत्र का आयोजन करने के लिए बधाई दी.
अरका जैन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ एसएस रज़ी ने कहा “न्यूज़ीलैंड के अतिथि वक्ता के साथ यह विशेष सत्र हमारे छात्रों को रेडियो उत्पादन के बारे में और अधिक जानने में मदद करेगा. इस तरह के उत्पादक सत्र करवाने के लिए विभाग को ढ़ेर सारी बधाई.
अरका जैन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं डायरेक्टर डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विश्व रेडियो दिवस मनाना एक अच्छी पहल है। रेडियो में रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए रेडियो उत्पादन और तकनीकों के बारे में सीखना बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे खुसी है की विभाग इस तरह के उत्पादक सत्र करवाता रहता है.“
विश्व रेडियो दिवस के इस कार्यक्रम में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के हेड डॉ राहुल अमिन ने छात्रों को समाज में रेडियो के महत्व के बारे में रूबरू करवाते हुए कहा कि रेडियो दूर संचार और मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. छात्रों को रेडियो के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि रेडियो में रोज़गार के काफी सभावनाएं हैं.
विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आयोजित इस ख़ास सत्र में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों के साथ विभाग के फैकल्टी श्याम कुमार, अमित कुमार सिंह, मोहम्मद उस्मान रजा, अंकुर दस एवं विदिशा प्रिया भी मौजूद थे. छात्रों ने इस उत्पादक और दिलचस्प सत्र का आनंद लिया, साथ ही उन्हें रेडियो से जुड़ी काफी जानकारी भी मिली.