- पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने उठाई थी छुट्टी की तिथि बदलने की मांग
- मांग पूरी होने पर कुणाल सारंगी ने जताया आभार
जमशेदपुर.
रक्षा बंधन की तिथि और स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का संशय समाप्त हो गया है. छुट्टियों से संबंधित कैलेंडर में 30 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी निर्धारित थी. लेकिन भद्रा दोष के कारण 30 को रक्षा बंधन का पर्व मनाने को अशुभ बताया जा रहा है. इसको लेकर स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी को बदलने की मांग हो रही थी. पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने आज सुबह में ही इस मामले में कोल्हान विवि के कुलपति से छुट्टी को बदलने या विस्तारित करने की बात की थी. साथ ही जिले के उपायुक्त से भी आग्रह किया था. केयू ने तो दोपहर में ही छुट्टी की तिथि 30 के बजाय 31 अगस्त करने की सूचना जारी कर दिया था. वहीं शाम तक जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूलों में भी 30 की जगह 31 अगस्त को छुट्टी की दी गयी है. जिन स्कूलों में रक्षा बंधन पर छुट्टी रहती है वहां के प्रबंधन ने स्कूल पैरेंट्स के वाट्सएप ग्रुप में यह संदेश डाल दिया है. वहीं कई स्कूलों में बच्चों को नोटिस भी दिया गया है. मांग को पूरा करने को लेकर कुणाल सारंगी ने केयू के कुलपति और जिला के उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया है.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.