जमशेदपुर.
अखिल भारतीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर इकाई द्वारा आज वर्कर्स कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. दो दिन में मांग पूरे नहीं होने पर कॉलेज प्रांगण में आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. छात्र प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में इन मुद्दों पर प्रमुखता से रखा गया है.
पढ़े नौ मांग क्या है
- वोकेशनल पाठ्यक्रम में कई विषयों के शिक्षक नहीं है. जल्द से जल्द शिक्षक की बहाली.
- महाविद्यालय परिसर में अग्निशामक यंत्र लगाया जाए
- पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए.
- प्रतिदिन समय अनुसार सभी विषयों की कक्षा संचालित हो
- विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्लोपिंग की व्यवस्था किया जाए
- कंप्यूटर लैब को सुचारू रूप से चलाया जाए और सभी इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिये कंप्यूटर की पढ़ाई अनिवार्य किया जाए
- महाविद्यालय में प्रति6 माह में विद्यार्थियों के लिए कैंपस सिलेक्शन करवाया जाए जिससे छात्रों को पढ़ाई के बाद रोजगार मिल सके
- विलंब से चल रहे शैक्षणिक सत्र को समय से संपन्न करवाने के लिए कदम उठाया जाए
- इसी सत्र से महाविद्यालय में NCC के प्रशिक्षण प्रारम्भ हो इस पर विशेष ध्यान दिवा जाए
विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता बापन घोष ने कहा इन सारे मांग विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई बार बार विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा है. वर्षों बीत गये लेकिन कुलपति गंगाधर पांडा हो या महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा इन सारे विषयों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. जिस वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिषद महाविद्यालय प्रशासन को अंतिम बार ज्ञापन दे रहा है. अब आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम राज, इकाई मंत्री विकाश गिरी, सौरभ ठाकुर, अंकित सिन्हा, युवराज, विशाल सिंह, राजीव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम राज, इकाई मंत्री विकाश गिरी, सौरभ ठाकुर, अंकित सिन्हा, युवराज, विशाल सिंह, राजीव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.